जीएमआरडी कॉलेज ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में न्यू इंडिया कैंपेन के तहत बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति,पटना के रेड रिबन क्लब द्वारा विगत वर्ष 2021 में तीन चरणों में एचआईवी- एड्स थीम पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया था। उक्त थीम पर वीडियो मेकिंग ,पोस्टर मेकिंग एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित किए गए थे। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुस्तक व प्रमाण पत्र बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति,पटना के द्वारा भेजा गया था। शनिवार को महाविद्यालय के गोल्डन जुबली सभागार में प्रधानाचार्य प्रो रमेश यादव की अध्यक्षता में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। संचालन जिला नोडल पदाधिकारी,रेड रिबन क्लब, डॉ लक्ष्मण यादव ने किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर, डॉ रविन्द्र कुमार सिंह एवं महाविद्यालय के सम्मानित शिक्षकों प्रो रामागर प्रसाद, डॉ संतोष कुमार,प्रो दिनेश प्रसाद, डॉ सूर्य प्रताप, डॉ संजीत लाल एवं डॉ उदय कुमार ने सफल विजेताओं यथा प्रथम चरण के वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता में पुष्पेन्द्र कुमार,सेजल कुमारी एवं ऋषव कुमार ठाकुर; दूसरे चरण के पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में रंजन कुमारी,अन्नू कुमारी एवं मनीषा कुमारी व तीसरे चरण के भाषण प्रतियोगिता में मोहन कुमार,कुमारी अनामिका पंडित एवं रणधीर कुमार को पुस्तक व प्रमाण पत्र मिला।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.