नगरपालिका आम चुनाव 2022 के दौरान भयमुक्त, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर शुक्रवार को कर्पूरी सभागार में कार्मिकों को निर्वाचन प्रक्रिया का दूसरा प्रशिक्षण दिया गया। इसको लेकर मुख्य मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार ने कार्मिकों को चुनाव में उनकी जिम्मेदारी व कर्तव्य से अवगत कराया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर ने मतदान के लिए सामग्री प्राप्त करने, पीसीसीपी से ईवीएम, मतपत्र, ग्रीन पेपर सील, स्पेशल टैग आदि प्राप्त करने, मॉक पोल कर डिलीट करने, मॉक पोल प्रमाण पत्र व घोषणा पत्र संधारित करने, पी 1, पी 2, पी 3 (ए बी सी) के कार्य व दायित्व को विस्तार से बताया गया। वहीं मानक, अमानक व तृतीय पैकेट निर्माण के साथ-साथ कुछ खुला पैकेट तैयार करने, मतदान समाप्ति पर कंट्रोल यूनिट के क्लोज बटन को दबाने, स्विच ऑफ करने के बाद पदवार बॉक्स सील करने की विधि को विस्तार से बताया गया। मौके पर अवर योजना पदाधिकारी राम प्रवेश सिंह, मनोज कुमार झा, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव, राकेश कुमार, कपिलेश्वर प्रसाद सिंह, आशुतोष कुमार झा, संजीव कुमार, सरोज कुमार झा, मंगलेश कुमार, मनीष चंद्र प्रसाद, अमरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, नौशाद आलम, कौशल किशोर क्रांति व जमिलूर रहमान आदि ने सक्रिय सहयोग किया। पी थ्री बी देंगे मुख्य व उप मुख्य पार्षद के लिए वोट डालने की अनुमति : प्रशिक्षण के दौरान मुख्य मास्टर ट्रेनर ने कहा कि पी थ्री बी का मुख्य कार्य मतदान के समय मतदाता पर्ची सहेज कर रखने के साथ मुख्य व उप मुख्य पार्षद पद के कंट्रोल यूनिट से बटन दबाकर मतदाता को वोट डालने की अनुमति प्रदान करना है। वहीं पी थ्री सी का मुख्य कार्य बायोमैट्रिक्स के द्वारा मतदाता की पहचान स्थापित कर पी वन को मतदाता की पहचान सुनिश्चित करने में सहयोग करना है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.