केंद्र सरकार की एपिड योजना के तहत दिव्यांगजनों व वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठजनों के बीच नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण किया जाएगा। इसको लेकर मुख्य कार्यक्रम आगामी 16 मई सोमवार को पटेल मैदान में सरायरंजन व समस्तीपुर के दिव्यांगजनों व वृद्धजनों के बीच उपकरण का विरतण किया जाएगा। बताया गया कि दोनों प्रखंडों के 645 चयनित लाभुकों को इसका लाभ दिया जाएगा। जबकि पटोरी में 20 मई, दलसिंहसराय में 24 मई, रोसड़ा में 26 मई, कल्याणपुर में 28 मई, वारिसनगर में 30 मई, खानपुर में 1 जून, ताजपुर में 3 जून, सिंघिया में 4 जून, बिथान में 6 जून, हसनपुर में 7 जून को चयनित लाभार्थियों के बीच सहायक उपकरण का वितरण किया जाएगा। इसके बारे में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की सहायक निदेशक पूजा कुमारी ने बताया कि इस शिविर में केवल उन्हीं लाभार्थियों को नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण किया जाएगा जिसका पूर्व में परीक्षण किया गया है।
सहायक उपकरण के लिए 5659 लाभार्थी चयनित
सहायक निदेशक ने बताया कि केंद्र सरकार की एपिड योजना के तहत दिव्यांगजनों व वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठजनों के बीच नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण के लिए बीते वर्ष 18 जनवरी से 3 फरवरी के बीच विभिन्न प्रखंडों में परीक्षण कैंप लगाकर चयन किया गया था। कैंप में जिला के 5659 लाभार्थी चयनित हुए थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.