प्रखंड स्तरीय बैठक:समय एवं मदवार योजना राशि को करें खर्च : बीईओ

सरायरंजन11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

प्रखंड संसाधन केंद्र सरायरंजन में मंगलवार को प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीईओ सुमन कुमार ने वित्तीय वर्ष 2022 –23 से संबंधित आय-व्यय की विवरणी 20 मार्च तक निश्चित रूप से जमा करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने कंपोजिट ग्रांट की राशि 15 मार्च तक खर्च करने, यू डाइस में चाईल्ड डिटेल्स एंट्री करने, 16 मार्च को कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सभी स्कूली बच्चों को कृमिनाशक गोली खिलाने, मध्याह्न भोजन, खेल सामग्री, यूथ क्लब एवं फर्स्ट एड आदि की राशि को मदवार खर्च करने का निर्देश दिया।

मौके पर प्रधानाध्यापक अनंत कुमार राय, अखिलेश ठाकुर, चंद्रमोहन महतो, अमरेंद्र कुमार द्विवेदी, सुखराम पासवान, मो. मुख्तार, नगीना सहनी, राजा महतो, कपिलेश्वर प्रसाद सिंह, त्रिभुवन प्रसाद शर्मा, बेबी कुमारी, रीना कुमारी, लेखापाल रमन कुमार लाल दास, मध्याह्न भोजन प्रभारी गांधी राय सहित सभी प्रधानाध्यापक मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...