लूटपाट व मारपीट की घटना:15 लोगों पर दर्ज की गई एफआईआर

विभूतिपुर6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

थाना क्षेत्र के चकहबीव निवासी उमेश पासवान के पुत्र रबिन पासवान ने लूटपाट और मारपीट घटना को लेकर स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

इसमें गांव के ही अशोक पासवान समेत 15 लोगों को आरोपित किया है। कहा है कि सभी ने घर में लूटपाट और मारपीट किया है। मामला घर बनाने को लेकर बताया गया है। थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले कि जांच में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...