बिहार में शराबबंदी के बाद शराब तस्कर शराब के तस्करी को अनोखे अंदाज में अंजाम दे रहे है। पुलिस और उत्पाद विभाग को भ्रामित करने के लिए विशेष तहखाना बना शराब की तस्करी की जा रही है। ऐसा ही एक ताजा मामला छपरा के मांझी से प्रकाश में आया है ।
यहां तस्कर वाहन के ऊपर लदे पलंग में विशेष तहखाना बना भारी मात्रा में शराब का तस्करी कर रहे थे। भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तस्कर भी गिरफ्तार किए गए है।जिनका पहचान समस्तीपुर जिला निवासी मोनू कुमार यादव और सुरेश साहनी के रूप में हुआ है। शराब हरियाणा से समस्तीपुर लाया जा रहा था। जप्त किये गए शराब की मात्रा 986 लीटर बताया जा रहा है जिसका बाजार मूल्य 16 लाख रुपये के करीब है।
घटना के बारे में जानकरी देते हुए मांझी थाना प्रभारी मो जकरिया ने बताया कि तस्करों ने बड़ी ही बारीकी से पिकप भान में लदे पलंग के भीतर विशेष तहखाना बनाये थे।तहखाना में शराब भरने के बाद ऊपर से अन्य सामानो को लाद लिया था ताकि पुलिस को भ्रामित किया जा सके।लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर जांच के दौरान शक के घेरे में गए।
शराब को हरियाणा से समस्तीपुर ले जाया जा रहा था। शुक्रवार के शाम माँझी के बलिया मोड़ पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अपनी पैनी नजर से पलंग के बॉक्स के अंदर शराब बरामद कर लिया। तस्करी में संलिप्त पिकअप वाहन को जब्त कर चालक व उप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.