छपरा में आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हुई है। अपराधी लूट के घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो जा रहे है ताजा मामला जिला के अवतार नगर थाना क्षेत्र के झौवा गाँव स्थित मनोज खाद बीज भंडार सह गल्ला दुकान से बाइक सवार तीन अपराधियों ने 4 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए।
मामला बुधवार को है, जब झौवा स्थित अपने दुकान पर दुकानदार मनोज कुमार बैठ मोबाइल से बात कर रहे थे। ट्रक से चावल उतारा जा रहा था। बाइक पर सवार तीन अपराधी आए। सभी गमछे से मुंह ढ़के हुए थे। इसपर से दो अपराधी नीचे उतरे एवं एक अपराधी बाइक पर ही बैठा रहा ।
लूट की घटना का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। दोनों बाइक से नीचे उतरे अपराधी दुकान के बगल स्थित चापाकल पर पानी पीए। इसके बाद दुकान मे घुस दुकानदार पर हथियार तान दिया। फिल गल्ले मे रखे चार लाख लेकर फरार हो गए ।
मनोज कुमार ने बताया कि अपराधी जब मेरे उपर हथियार ताना। इस दौरान मैने ध्यान नहीं दिया। उस समय मैं मोबाइल से बात करने मे व्यस्त था। लेकिन, गल्ला से पैसे निकाल भागने लगा, तब उधर ध्यान गया। वे लोग झौवा गाँव की तरफ हथियार लहराते हुए फरार हो गए ।
घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है । थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि दुकान मे लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों के पहचान की कोशिश की जा रही है ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.