छपरा में टवेरा और बस में भिड़ंत:सीवान- पटना मुख्य मार्ग पर हादसा, बस के साथ घिसटते चली गई टवेरा; 5 लोग जख्मी

छपराएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

छपरा के तरैया-मसरख एसएच 73 रामबाग नहर पुल के समीप पटना से सिवान जा रही टवेरा गाड़ी व बस से भयंकर टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार की टवेरा गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हालांकि इसमें कोई हताहत नही हुआ है। कार चालक समेत 5 लोग घायल है।

इसमें से दो लोगो की स्थिर गंभीर बताई जा रही है सभी घायलों को इलाज के लिए तरैया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया । बताया जा रहा है कि कोच बस सिवान से टाटा जा रही थी तभी अचानक तरैया रामबाग नहर के समीप दोनों की आपस में टक्कर हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तरैया थाना पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से बस और कार को अलग अलग कर आवागमन चालू कराया गया।

घंटों आवागमन रहा बाधित

घटना के संबंध में बताया जा था है कि दोनों वाहनों का टक्कर इतना भयंकर था कि टवेरा गाड़ी बस में फंस गई। बस में फंसने के बाद बस असंतुलित होकर 50 मीटर तक घसीटती चली गई। भयंकर रूप से फंसे वाहन को पुलिस ने जेसीबी के मदद से अलग करवाया। वाहनों के टक्कर को लेकर मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। घंटो तक आवागमन बाधित रहने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों का लंबा कतार लग गया। पुलिस और स्थानीय लोगो द्वारा क्षतिग्रस्त वाहनों कप हटाए जाने के बाद आवागमन चालू हो सका।

खबरें और भी हैं...