छपरा में फूड प्वाइजनिंग से 56 लोगों की तबीयत बिगड़ी:रात मे भोज खाने के बाद बिगड़ने लगी सेहत, गांव में कैंप लगाकर जांच; 2 अस्पताल पहुंचे

छपरा4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

छपरा के पानापुर में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब एक-एक कर एक ही गांव के 56 लोगों की तबीयत खराब हो गई। मंगलवार की सुबह से ही लोग बीमार होने लगे। सेहत खराब होने का कारण विषाक्त भोजन का सेवन बताया जा रहा है। 56 लोगों में 2 को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया है।

गांव में कर रही कैंप

घटना पानापुर थाना क्षेत्र के कोंध भगवानपुर की है। यहां सोमवार की रात मिथिलेश सिंह के यहां वैवाहिक कार्यक्रम को लेकर भोज का आयोजन किया गया था। गांव के लोगों ने यहां भोजन किया था। लेकिन, मंगलवार की सुबह से लोगों की सेहत बिगड़ने लगी। कुछ लोगों की स्थिति गंभीर होने के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव में कैंप कर रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की देर रात सभी लोग वैवाहिक कार्यक्रम के बाद मटकोर का भोज करने के बाद अपने-अपने घर गए। इसके बाद मंगलवार की सुबह 9:00 बजे से लोगों की तबीयत खराब होने लगी थी। सभी लोगों को एक तरह का लक्षण पेट दर्द, दस्त और उल्टी का शिकायत है।

गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम।
गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम।

स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची

पानापुर के भगवानपुर कोंध में मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक एम्बुलेंस और अन्य सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर कैम्प किये हुए है। पूरे गांव में घूमघूम कर ईलाज किया जा रहा है।

चिकित्सक डॉ. कुमार गौरव ने बताया कि सभी मरीजो का लक्षण एक प्रकार का है। इससे अनुमान लागये जा रहा है कि फूड पॉइजनिंग के चलते लोगों की सेहत बिगड़ती चली गई है। फूड प्वाइजनिंग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।