• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Saran
  • Chhapra
  • Action In The Case Of Young Man Crushed To Death By Tractor, After The Named FIR, The Police Seized 5 Tractors And Took The Drivers Into Custody

युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत मामले में कार्रवाई:नामजद प्राथमिकी के बाद पुलिस ने 5 ट्रैक्टर जब्त कर चालकों को हिरासत में लिया

छपराएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

सारण के डेरनी थाना क्षेत्र में साइड लेने के विवाद में बाइक पर ट्रैक्टर चढाने और एक युवक की मौत मामले में नामजद प्राथमिकी के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने पांच ट्रैक्टर को जब्त कर उनके चालकों को हिरासत में ले लिया है। जिससे कि मृतक के भाई के द्वारा उनकी पहचान की जा सके।

बता दें कि डेरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत डेरनी गांव निवासी ललन राय के 22 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार व उसका भाई नंदन कुमार बहन की शादी की तैयारी के लिए परसा बाजार मसाला पिसाने बाइक से गए थे। जहां रास्ते में ट्रैक्टर से पास लेने में विलंब होने पर कुंदन ट्रैक्टर के आगे बाइक लगाकर साइड नहीं देने का वजह पूछने लगा, इसपर चालक गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर चालक मारपीट पर उतारू हो गया और ट्रैक्टर पीछे करने के बाद वह गति बढ़ाकर उनकी बाइक को कुचलते हुए भाग गया।

इस मामले में मृतक का भाई नंदन कुमार ने बताया कि जब तक दोनों भाई कुछ समझ पाते तब तक ट्रैक्टर चालक उन्हें कुचलते हुए चंवर से होकर भाग निकला। जहां दोनो बेहोश हो गए। ग्रामीणों द्वारा उनको उठाकर परसा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसके भैया को मृत घोषित कर दिया। विदित हो कि अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से डेरनी थाना क्षेत्र के डेरनी गांव निवासी ललन राय के 22 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार की मौत हो गई। इस मामले में घायल उसके भाई नंदन कुमार के द्वारा ट्रैक्टर चालक पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।