छपरा में ट्रक चढ़ते ही पुल हुआ जमींदोज:अंग्रेजों द्वारा बनाया गया था पुल, पुल टूटने के साथ हवा में लटक गया ट्रक

छपरा3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

छपरा के तरैया में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया जब स्टोन चिप्स (गिट्टी) लेकर ट्रक पुल सहित धाराशाही हो गया। घटना शनिवार को चंचलिया गांव में घटित हुआ है। तरैया थाना क्षेत्र के भलुआ ब्रिटिशकालीन पुल शनिवार को एक गिट्टी लदे ट्रक के साथ जमींदोज हो गया। गनीमत रहा की ट्रक का चालक व उपचालक बाल बाल बच गए है। गिट्टी लदी ट्रक हवा में लटक गया। जिसके बाद इस मंजर को देखने के लिए सैंकड़ो की संख्या में स्थानीय ग्रामीण इकट्ठा हो गए। घटना के बाद भलुआ चंचलिया मार्ग पर पूर्ण रूप से यातायात बंद हो गया है।

पुल के जमींदोज होने से चंचलिया पंचायत के कई गावों का संपर्क भंग हो गया है। चंचलिया पंचायत सहित भलुआ और आसपास के गांवों का तरैया प्रखंड मुख्यालय,स्थानीय थाना और अंचल कार्यालय से सड़क मार्ग से संपर्क भंग हो गया है। जिससे ग्रामीण काफी परेशान और भयभीत है। ब्रिटिशकालीन लोहे का पुल काफी जर्जर हो चुका था। जिसको बनवाने की मांग पूर्व से ही ग्रामीण करते आ रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार लोहे के पुल का निर्माण 1930 के आसपास हुआ था। जो कभी कमजोर हो गया था।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा ब्रिटिश कालीन पुल के समानांतर नए पुल निर्माण के लिए कई बार आवाज उठाया जा चुका है। इस समस्या को स्थानीय विधायक जनक सिंह द्वारा विधानसभा में प्रश्न उठाते हुए नए पुल निर्माण के लिए मांग किया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई थी। जर्जर हो चुके पुल के जमींदोज होने के बाद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। फ़िलहाल स्थानीय लोगों द्वारा फंसे ट्रक को पुल से निकालने की कवायद चल रही है।