प्रखंड के चैनपुर पंचायत में चल रहे सरकार के विभिन्न योजनाओं का जांच शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने किया।बीडीओ ने बताया की चैनपुर पंचायत के वार्ड 07,04 एवम 06 में नल-जल का जांच किया गया।स्थित सामान्य था। वार्ड 06 में लीकेज की समस्या थी,वार्ड 04 मे मोटर जल गया था तथा वार्ड 07 में स्टार्टर खराब था।जिसे ठीक करवाने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया गया है।मध्य विद्यालय गलीमापुर नहर के पश्चिम का जांच किया गया।
सब ठीक था लेकिन नवम एवम दशम वर्ग में छात्र की उपस्थिति काफी कम थी।जिसके लिए एचएम को निर्देश दिया गया है।आंगनबाड़ी केंद्र ठीक था।लेकिन बिजली नहीं थी।गली नली ठीक था लेकिन कही कही बाढ़ से क्षतिग्रस्त था।मनरेगा से आंगनबाड़ी केंद्र बनाया गया था।मनरेगा के माध्यम से पोखड़े के ऊपर पार्क बनाने का निर्देश दिया गया है।वार्ड नंबर 07 में प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच की गई लाभुक सुमित्रा देवी,निर्मला देवी एवम शांति देवी से पूछ ताछ किया गया।आवास बन रहा है।अर्धनिर्मित आवास को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुको को एरियर भुगतान के लिए उनकी सूची सौंपने को कहा गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.