सारण डीएम के निर्देश पर डीपीआरओ हरेंद्र ठाकुर ने शनिवार को मांझी प्रखंड के ग्राम पंचायत राज जैतपुर में पहुंचे और सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं की गहन जांच-पड़ताल की। वहीं उन्होंने पंचायत के कई जनवितरण प्रणाली की दुकानों, आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों, नल-जल आदि का भी निरीक्षण किया और व्यवस्था की जानकारी ली। वहीं लाभ के बारे में लोगों से भी बात-चीत की। इस दौरान डीपीआरओ ने 15 वीं वित्त आयोग योजना के तहत तख्त जैतपुर में मुख्य सड़क के किनारे चल रहे नाले के निर्माण-कार्य का भी अवलोकन किया। इस क्रम में स्टीमेट के अनुसार काम व गुणवत्तापूर्ण मेटेरियल का उपयोग नही होते देख उन्होंने साथ में मौजूद मांझी बीडीओ नील कमल को तुरंत जिम्मेवार लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। जिसके बाद बीडीओ के द्वारा शनिवार को हीं पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव के ऊपर दाउदपुर थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। लोगों ने बताया कि सैकड़ो घरों से पानी के निकासी उसी नाले पर निर्भर है। जांच-पड़ताल के क्रम में मौके पर बीडीओ, पीआरएस समेत अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.