बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय में एमडीएम की गुणवत्ता व छात्र-छात्राओं की सभी सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पदाधिकारी जुटे हैं। लेकिन मकेर के एक मध्य विद्यालय में भारी अनियमितता की शिकायत मिलने पर जनप्रतिनिधि तथा छात्र-छात्राओं के अभिभावक ने शनिवार को विद्यालय पहुंचे तथा विद्यालय की गतिविधि की जनकारी ली। जिसमें भारी पैमाने पर अनियमितता उजागर हुई। मामला थाना रोड में स्थित प्रखंड के मध्य विद्यालय मकेर का है। शनिवार को संजीत राय, उप मुखिया मो. इकबाल, सुनील राय समेत कई अभिभावकों द्वारा विद्यालय में एमडीएम की जांच की गई। वहीं प्रधानाध्यापक विद्यालय में उपस्थित 125 छात्रों के लिए तीन किलो चावल में खिचड़ी बनाए जाने की सवाल पर उचित जबाब देने में कतराने लगे।
रसोइया ने बताया की 125 छात्रों के लिए तीन किलो चावल, दो प्याज तथा तीन मिर्च से बना कर छात्रों को एमडीएम परोसा जाएगा। इस संबंध में एमडीएम प्रभारी मुस्लिम अंसारी ने चावल स्टॉक पर बताया कि विद्यालय में उपलब्ध चावल की सूची से मिलान करने पर स्पष्ट हो जाएगा। विद्यालय में 101 बोरी चावल उपलब्ध रहने पर किए गए सवाल के जवाब में प्रधानाध्यापक ने बताया कि गत वर्ष 2021 के अगस्त माह के बाद से विद्यालय में छात्रों के बीच चावल वितरण नहीं किया गया है। जिससे चावल अधिक उपलब्ध है। स्टॉक की सूची मांगने पर प्रधानाध्यापक द्वारा विभाग के पदाधिकारी पर मौखिक चावल उपलब्ध कराने की बात कही।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.