परसा नगर पंचायत अंतर्गत खजौली गाव स्थित हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हनुमंत प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाला गया। कलश यात्रा पोझी गांव परसा शंकरडीह परसा बाजार परसा मथुरा होते हुए खोजोली मठ के समीप ऐतिहासिक तालाब से जलभरी किया गया। पुनः कलश यात्रा खजौली गाव होकर मंदिर परिसर में संपन्न हो गया। कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरुष शामिल हुए। कलश यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में रंग बिरंगी कपड़ा पहन पुरूष महिला का देख काफी आकर्षण लग रहा था।
ग्रामीणों के सहयोग से निकाली गई भव्य कलश यात्रा
हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से यज्ञ का संचालन किया जा रहा है। कलश यात्रा में हजारों महिला पुरुष के साथ घोड़ा, बैंड, ढोल तासे भी सम्मिलित हुए। भक्तिभय माहौल में भक्ति गाने पर श्रद्धालु झुमते नजर आए। कलश यात्राके साथ पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया था। सभी लोग प्रभु भक्ति में विभोर दिखे।
महायज्ञ में पूजन पाठ के साथ मेला भी लगा है। इस कलश यात्रा में हजारों भक्तगण शामिल हुए। लेकिन मुख्य रूप से राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय, मुखिया सरोज राय, राजकिशोर राय, राजेश्वर राय, सोना लाला राय, गुड्डू कुमार, मुकेश कुमार, जीतन राय, भूषण राय, बिजली राय, रामबाबू राय, शैलेश राय, जियाउल हक, शत्रुघ्न राय, सरिता देवी, पिंकी कुमारी, ममता कुमारी, सुनील कुमार, रिंकी देवी, प्रमिला देवी, सुगिया देवी, निशा कुमारी, अजय कुमार, नीरज कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में हनुमान भक्तगण शामिल थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.