छपरा में बिना देखे पेट्रोल पंप के पास बाइक टर्न करना चार लोगों के लिए भारी पड़ गया। पीछे से 80 की स्पीड से आ रही बाइक ने उसे जोर से टक्कर मारी। हादसे के बाद बाइक पर सवार चारों लोग करीब 10 फीट दूर जा गिरे। सभी की हालत गंभीर है।
इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें एक बाइक पर 2 लोग सवार थे और बगैर देखे बाइक सवार ने टर्न लिया, इतने में पीछे से तेज रफ्तार ससे आ रही बाइक ने उड़ा दिया। इस हादसे में दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। जबकि सभी लोग 10 फीट दूर जा गिरे, सभी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।
हादसा छपरा-मोहम्मदपुर मुख्य मार्ग पर बनियापुर थाना क्षेत्र के कन्हौली पेट्रोल पंप के पास का है।घायलों में बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर छतवा निवासी संजय पांडेय (50 साल), सुनील कुमार (30 साल) और सोहाई शाहपुर निवासी अभ्यास कुमार (17साल), और सीवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बेदौली निवासी करण कुमार (20) शामिल हैं। पेट्रोल पंप के पास गाड़ी मोड़ने के समय हादसा हुआ है। सीसीटीवी में घटना कैद हो गई है।
हादसे की तस्वीरें...
बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर
घटना गुरुवार के शाम 4 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल बनियापुर में भर्ती कराया गया, जहां से घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी लोगों को सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
बाइक ने मारी टक्कर....20 फीट दूर गिरी युवती, VIDEO:छपरा में रोड क्रॉस करने के दौरान हादसा, बाइक सवार भी गिरे; हालात गंभीर
छपरा में एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक युवती को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवती करीब 20 फीट दूरी गिरी। इसके बाद बाइक सवार दोनों युवक भी गिर गए... घटना का CCTV फुटेज सामने आया है। घटना सोमवार की दोपहर छपरा मोहम्मदपुर मुख्य मार्ग पर बनियापुर थाना के चेतन छपरा में हुई। घायल महिला की पहचान नहीं हो पा रही है। लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा युवती B.Ed कॉलेज की छात्रा बताई जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
सड़क पर जानलेवा लापरवाही का VIDEO:बिना देखे पेट्रोल पंप की ओर मोड़ी बाइक, पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने पति-पत्नी को मारी टक्कर
झारखंड के गुमला से एक हादसे का वीडियो सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी। इससे वे दोनों उछलकर सड़क पर गिर गए। घटना गुरुवार दोपहर की है। ये हादसा गुमला-बसिया रोड में किन्दिरकेला पेट्रोल पंप के पास हुआ। हालांकि, भयानक हादसे के बावजूद पति-पत्नी सुरक्षित हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पति-पत्नी दोनों उछलकर जमीन पर गिर गए। यह पूरी वारदात पेट्रोल पंप के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.