अग्निपथ के विरोध में किसान मोर्चा के तत्वाधान में पार्टी कार्यालय के समक्ष पीएम नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया। जहां नेताओं ने पीएम के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मोर्चा के नेताओं ने कहा कि अग्निपथ योजना देश के नौजवानों का भविष्य बर्बाद करने वाला है। करीब देश के करीब डेढ़ लाख नौजवान सेना का परीक्षा उत्तीर्ण कर ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे थे, लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार ने एक झटके में उनका कैरियर बर्बाद कर दिया है। जिससे नौजवान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे है। उन्होंने कहा कि मोर्चा किसी भी सूरत में हिंसात्मक आंदोलन के पक्षधर नहीं है। इस मौके पर अरूण सिंह, दलन यादव, बिरेन्द्र सिंह, रमेश यादव, सेफ रहमान, सहजाद मजहरी, सरताज मजहरी, मुसबिर समेत कई लोग उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.