• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Saran
  • Chhapra
  • Many Trains Running From Chhapra Canceled Today, Railways Has Taken A Decision Regarding The Construction Of The Under Pass, It Will Be Operational From Tomorrow

छपरा से चलने वाली कई ट्रेनें आज कैंसिल:अंडर पास निर्माण को लेकर रेलवे ने लिया निर्णय, कल से होगा परिचालन

छपरा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

छपरा से चलने वाली कई ट्रेनें आज कैंसिल रहेगी। छपरा ग्रामीण तथा पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के गोल्डनगंज स्टेशन के मध्य किमी 320/5-6 पर आज 01 अप्रैल 2023 को लो हाईट सब-वे (अंडर पास ) कार्य किए जाने के कारण यह निर्णय लिया गया है। रद्द ट्रेनें कल 2 तारीख से पुनः अपने समय से संचालित होने लगेंगी। इसकी जानकरी पीआरओ अशोक कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया।

लो हाईट सब-वे (अंडर पास ) के निर्माण किये जाने से सड़क यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ रेलवे क्रासिंग बंद करने/खोलने से होने वाले गाड़ियों के विलम्बन से छुटकारा मिलेगा जिससे इस खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों के समयपालन में अपेक्षित सुधार होगा ।

आज ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

- 05241 सोनपुर –पंचदेवरी हाल्ट अनारक्षित विशेष गाड़ी 1 अप्रैल, 2023 को तक रद्द रहेगी ।

- 05242 पंचदेवरी हाल्ट-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 01 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।

- 15080/15079 गोरखपुर- पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस गाड़ी 01 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।

- 05155/ 05156 छपरा –गोरखपुर- छपरा विशेष गाड़ी 01 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।

- 03215/03216 पटना – थावे- पटना अनारक्षित विशेष गाड़ी 01 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।