उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा विशेष वसूली अभियान के तहत थाना गौरा की मदद से क्षेत्रीय प्रबंधक राजन कुमार के नेतृत्व में एवं एनपीए वार रूम के सदस्यों के साथ, शाखा कोपा, शाखा जलालपुर के शाखा प्रबंधक एवं थाना कोपा की विशेष संयुक्त मुहिम में कई जगहों पर वसूली के लिए विशेष कार्यवाही कर छापेमारी की गई। इस संदर्भ में बड़े एवं चूककर्ता ऋणियों को विशेष रूप से पहचान कर विशेष अभियान चलाया गया। विदित हो कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा विशेष रूप से एक मुश्त ऋण समझौता योजना व्यापक रूप प्रभावित है तथा आगामी आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत 14 मई के आलोक में पूरे जिले में सभी थानों से 26000 नोटिसों को भेजा जा चुका है। इस संदर्भ इस विशेष ऋण वसूली अभियान में 6 ऋणियों से रू 15.06 लाख की बकाया राशि का समझौता हुआ। इस मुहिम में क्षेत्रीय प्रबंधक राजन कुमार द्वारा बताया गया कि उत्तर भी ग्रामीण बैंक द्वारा छपरा क्षेत्रांतर्गत सभी शाखाओं में एकमुश्त समझौता योजना व्यापक रूप से प्रभावित है। इसमें बैंक कुल बकाया पर विशेष छूट देकर समझौता कर रही हैं तथा लोग अदालत जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.