छपरा में अनियंत्रित स्कोर्पियो ने युवक को रौंदा:विवाहिक रस्म में मां के साथ जा रहे बालक को स्कोर्पियो ने मारी टक्कर, घटनास्थल पर ही मौत

छपरा10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
छपरा में अनियंत्रित स्कोर्पियो ने युवक को रौंदा।

छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच-531 पर चैनवा चट्टी स्थित बुधवार की छपरा से सीवान की ओर जा रही अनियंत्रित स्कोर्पियो गाड़ी ने आठ वर्षीय किशोर को रौद दिया। जिससे घायल किशोरकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।मृत किशोर की पहचान अठडीला गांव निवासी प्रेम कुमार यादव के पुत्र आर्यन कुमार के रूप में हुई है।घटना की सूचना मिलते हीं मौके पर पहुँच पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।

वैवाहिक रस्म माटी कोराई में मां के साथ जा रहा था मृतक

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पड़ोस में आ रही बारात को लेकर माटी कोड़ाई की रश्म करने महिलाएँ जा रही थी। जिनके साथ आर्यन भी जा रहा था। तभी सड़क पार करने के क्रम में छपरा से सीवान की ओर जा रही अनियंत्रित स्कोर्पियो ने रौद दिया। जिससे घटनास्थल पर हीं उक्त किशोर की मौत हो गयी और खुशी मातम में बदल गया ।दुर्घटना के बाद स्कोर्पियो तेज गति से फरार हो गया। वैवाहिक रस्म में जा रही महिलाओं में चीख पुकार मच गया।