पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर में लगने वाले उर्स मेला के अवसर पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 05105/05106 मऊ-अजमेर-मऊ विशेष गाड़ी का संचलन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 05105 मऊ -अजमेर 27 जनवरी को और 05106 अजमेर-मऊ 30 जनवरी को एक फेरे में संचालित की जाएगी। इस गाड़ी में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। इसकी जानकारी जन सम्पर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने दी। छपरा और आसपास के जिलों के यात्रियों लिए अजमेर के लिए यह ट्रेन विशेष सहूलियत प्रदान करेगी।
गाड़ी संख्या 05105 मऊ-अजमेर 27 जनवरी शुक्रवार को मऊ से 20:30 बजे प्रस्थान कर, मुहम्मदाबाद से 20:52 बजे, आजमगढ़ से 22:00 बजे, खोरासोन रोड से 22:37 बजे, शाहगंज से 23:30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बाराबंकी से 04:52 बजे, बादशाह नगर से 05:43 बजे, ऐशबाग से 06:20 बजे, कानपुर सेंट्रल से 08:35 बजे, कनौज से 09:42 बजे, फरुखाबाद से 11:10 बजे, कासगंज से 12:40 बजे, हाथरस सिटी से 13:34 बजे, मथुरा जंक्शन से 14:50 बजे, अछनेरा जं से 16:05 बजे, भरतपुर से 16:40 बजे, बांदीकुई से 19:05 बजे, जयपुर से 20:25 बजे छूटकर 23:00 बजे अजमेर पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05106 अजमेर-मऊ विशेष गाड़ी का संचलन 30 जनवरी को अजमेर से 09:00 बजे प्रस्थान कर जयपुर से 11:10 बजे, बांदीकुई से 13:10 बजे, भरतपुर से 14:07 बजे, अछनेरा जंक्शन से 14:55 बजे, मथुरा जंक्शन से 15:50 बजे, हाथरस सिटी से 16:32 बजे, कासगंज से 17:25 बजे, फरुखाबाद से 19:20 बजे, कनौज से 20:45 बजे, कानपुर सेंट्रल से 23:15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन ऐशबाग से 01:30 बजे, बादशाह नगर से 01:55 बजे, बाराबंकी से 02:32 बजे, शाहगंज से 08:10 बजे, खोरासन रोड से 08:45 बजे, आजमगढ़ से 09:45 बजे, मुहम्मदाबाद से 10:30 बजे छूटकर 11:20 बजे मऊ पहुंचेगी।
इस गाड़ी की संरचना में एसएलआरडी 02 कोच, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.