छपरा में ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौदा:मिट्टी लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी ठोकर, इलाके में मचा हड़कंप

छपराएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

छपरा में लापरवाही से एक्सीडेंट का मामला प्रकाश में आया है। जहाँ लापरवाह चालक ने आसपास के लोगो के चिल्लाने को अनसुना करते हुए दो बाइक सवार को रौंद दिया। घटना अमनौर प्रखंड के अमनौर सोनहो मुख्य मार्ग पर खोरी पाकर गावं के पास घटित हुआ है। घायल दोनों लड़के सेज भाई है जिनकी पहचान सोनहो के भाथा गांव निवासी महेश महतो के पुत्र सोनू कुमार(18 वर्ष) और कर्ण कुमार(14वर्ष) के रूप में हुई है। घटना मंगलवार के दोपहर का है। घटना में दोनों युवक घायल हो गए है जिसमे एक कि स्थिति गंभीर बताइ जारही है। जिसे स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद एक युवक की स्थिति को गंभीर देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

तेज साउंड में बज रहे गाना से हुआ दुर्घटना लोग चिल्लाते रहे नही सुना गया आवाज़

घटना के बारे में चश्मदीदों ने बताया की ट्रैक्टर चालक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर चला रहा था तभी अचानक से बाइक सामने आ गया। घटना के आसपास मौजूद लोग लगातार चिल्लाने लगे लेकिन ट्रैक्टर पर तेज गति मे बज रहे गाने के चलते कुछ भी सुनाई नही दिया और ट्रैक्टर ने दोनों युवक को रौद दिया।दोनों लड़के घर से बाइक द्वारा अमनौर के लिए निकले हुए थे। ख़ोरी पाकर खर्ग के पास एक चौमुखी सड़क है। उतर दिशा से मिट्टी लोड किये और अधिक साउंड में गाना बजाते हुए ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार दिया।