• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Saran
  • Chhapra
  • Uproar Over The Death Of A Youth In Chhapra... Section 144 Applied, The Beating Was Done By Tying Hands And Feet In The Farm House, The Furious People Set The House Of The Accused On Fire

छपरा में मुखिया का घर फूंका, सोशल मीडिया पर बैन:हाथ-पैर बांधकर पिटाई में युवक की मौत पर बवाल, महापंचायत के बाद हमला

छपरा4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

छपरा में हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पीटकर युवक की हत्या पर बवाल मच गया है। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों ने आरोपी के घर पर हमला बोल दिया। हमले से पहले महापंचायत बुलाई गई। इसमें बदला लेने का फैसला लिया गया। भीड़ ने मुखिया रूपा देवी के घर जला दिया।

इधर, सरकार ने फेसबुक, वाट्सऐप, ट्विटर समेत 23 सोशल मीडिया प्लेटफार्म को 8 फरवरी तक बैन कर दिया है।

कुछ युवकों ने इंस्टा पर लाइव आकर भी इस हमले का प्लान बनाया। पिटाई के इस वीडियो को अलग-अलग एंगल से सोशल मीडिया पर डालकर लोगों को भड़काया गया। कुछ युवकों ने तो इंस्टा पर हमले के पहले का वीडियो भी डाला है। इसमें सैकड़ों बाइक से युवक मुबारकपुर गांव जाते दिख रहे हैं।

इन युवकों में मुबारकपुर गांव में मुखिया के घर हमला बोला। आगजनी की। परिवार के साथ मारपीट की। इसके बाद से इस गांव में माहौल गरमाया हुआ है। भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। गांव में धारा 144 लगाई गई है। मांझी थाने के थानेदार को निलंबित कर दिया गया है।

मुखिया के घर हमला करने के लिए इस तरह से युवक बाइकों पर निकले थे।
मुखिया के घर हमला करने के लिए इस तरह से युवक बाइकों पर निकले थे।

इस हमले के पीछे करणी सेना का हाथ बताया जा रहा था, लेकिन इस मामले में करणी सेना के बिहार और झारखंड प्रभारी अमित सिंह उज्जैन ने बताया कि करणी सेना का इसमें कोई इनवॉल्वमेंट नहीं है। रविवार को करणी सेना का पटना में कार्यक्रम था, हम लोग वहां व्यस्त थे। मैंने रुबन अस्पताल में भर्ती छपरा पिटाई में घायल दो युवकों से मुलाकात की थी। आगजनी या उन्माद फैलाने के मामले में करणी सेना कहीं से शामिल नहीं है। मैं कल मंगलवार को पीड़ित के परिजनों से मिलने जाऊंगा।

ये था पूरा मामला

मुखिया पति विजय यादव पर फायरिंग के आरोप में गुरुवार शाम 3 युवकों को फार्म हाउस में बंधक बनाया गया। तीनों युवकों के हाथ-पैर बांधकर उनकी जमकर लाठियों से पिटाई की गई थी। इसमें युवक अमितेश कुमार सिंह (35) की मौत हो गई। राहुल कुमार सिंह (23) और आलोक कुमार सिंह (25) की हालत गंभीर है। उनका इलाज पटना के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद दूसरे पक्ष के लोग उग्र हो गए।

इस तरह से हाथ-पैर बांधकर तीनों को लाठी-डंडे से पीटा गया था।
इस तरह से हाथ-पैर बांधकर तीनों को लाठी-डंडे से पीटा गया था।
इस मारपीट में आलोक को भी गंभीर चोट आई है। पटना के प्राइवेट अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
इस मारपीट में आलोक को भी गंभीर चोट आई है। पटना के प्राइवेट अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

मुबारकपुर गांव से आई कुछ तस्वीरें देखिए...

हत्याकांड में शामिल 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बाकी की गिरफ्तारी के लिए DSP(HQ) के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है। सोशल पर भड़काने वालों के खिलाफ नगर थाने में केस दर्ज किया गया है।

अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की तैयारी है ।
अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की तैयारी है ।

सोशल मीडिया पर प्रतिबंध, भड़काऊ पोस्ट पर प्राथमिकी दर्ज

छपरा के मांझी में हिंसक प्रदर्शन के बाद पुलिस सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर एक्शन की तैयारी में है। पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया है। अब बिहार सरकार भी हरकत में आ गई है। गृह विभाग ने आज वॉट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर समेत 23 सोशल मीडिया प्लेटफार्म को बंद करने का आदेश जारी किया है। यह व्यवस्था आज दोपहर 1 बजे से लागू कर दी गई है, जो 8 तारीख की रात 11:00 बजे तक लागू रहेगी।

पप्पू यादव ने घायल से मुलाकात

जाप नेता पप्पू यादव ने पिटाई में घायल युवक से पटना के अस्पताल में मुलाकात की। उन्होंने कहा कि तब करणी सेना कहां थी? सिर्फ समाज में वैमनस्य पैदा करने के लिए वह है। मुबारकपुर में उसने जो किया वह आतंकवाद है। मुबारकपुर छपरा में मुखिया प्रतिनिधि के जुल्म के शिकार पीड़ित के उपचार में मदद के लिए आज सुबह ही मिला था। यथासंभव आर्थिक मदद किया। स्पीडी ट्रायल की मांग की!

फार्म हाउस में हाथ-पैर बांधकर लाठी-डंडे से पीटा, VIDEO: 3 में से 1 की मौत; मुखिया प्रतिनिधि पर फायरिंग का था आरोप

छपरा में फार्म हाउस में हाथ-पैर बांधकर 3 युवकों की पिटाई का वीडियो सामने आया है। इस पिटाई में एक युवक की मौत हो चुकी है। बाकी दोनों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों युवकों पर मुखिया प्रतिनिधि पर फायरिंग का आरोप था। विवाद के चलते मुखिया प्रतिनिधि पर फायरिंग की गई थी, जिसमें ये सभी शामिल थे।

गुरुवार को सभी खेत में सिंचाई कर रहे थे, तभी पार्टी करने का प्लान बना। पास के ही मुर्गी फार्म में तीनों मुर्गी लेने पहुंचे। इसके बाद उन्हेंने लोगों ने वहीं बंधकर बना लिया और लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। मृतक की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी अमितेश कुमार सिंह (35) के रूप में की गई। वहीं, अन्य दो युवकों में राहुल कुमार सिंह (23) और आलोक कुमार सिंह (25) शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें....

खबरें और भी हैं...