मशरक थाना क्षेत्र के पिलखी गांव में घर के दरवाजे पर बैठी महिला से मारपीट करने एवं बचाव को आए पति पर जानलेवा हमला करने की घटना घटित हुई। जख्मी नूरजहां बीबी एवम शहाबुद्दीन मिया की चिकित्सा अस्पताल में कराई गई। मौके पर नूरजहां बीबी द्वारा दिए गए बयान पर मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि पड़ोस का आफताब हमेशा शराब पीकर हंगामा करते है जिसका विरोध करने पर आफताब हुसैन, रेयाज साह, शबनम खातून, गुलाब साह लाठी, डंडा एवम रॉड से जानलेवा हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिए । इस दौरान घर में घुस कर बक्शा तोड़कर 20 हजार रुपया नकद निकाल लिए। प्राथमिकी में सभी चार नामजद किए गए है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.