शेखपुरा में कार पलटने से करीब 6 लोग जख्मी:कुसुंभा हॉल्ट रेलवे क्रॉसिंग के निकट हादसा, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

शेखपुरा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

शेखपुरा में शनिवार की शाम दानापुर रेल मंडल के अधीन पड़ने वाले किऊल - गया रेलखंड पर अवस्थित सदर प्रखंड में पड़ने वाले कुसुंभा पुलिस ओपी क्षेत्र अंतर्गत कुसुंभा हॉल्ट रेलवे क्रॉसिंग के निकट एक अनियंत्रित कार सड़क के किनारे पलट गई। घटना के दौरान कार में बैठे आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना के बाद कुसुंभा ओपी पुलिस ने आनन-फानन में घायल लोगों को दुर्घटनाग्रस्त कार से निकालकर इलाज हेतु शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया । जहां घायलों का इलाज चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। घटना के बारे में लोगों ने जानकारी दी कि जिले के निकटवर्ती जिला नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत चानपुर गांव निवासी राजू शर्मा के पुत्र मंटन कुमार कार को लेकर शेखपुरा जिले के भदौसी गांव अपने दादी को देखने के लिए गया था।

दादी से मिलकर परिवार के लोगों के साथ अपना घर वापस लौट रहा था इसी क्रम में घटना घटी । घटना घायल लोगों ने अधिकांश छोटे6 छोटे बच्चे और बच्चियां शामिल है।घायल लोगों की पहचान चानपुर गांव निवासी मंटन कुमार, ममता कुमारी, 4 वर्षीय रिया कुमारी 3 वर्षीय बेबी कुमारी, 12 वर्षीय करण कुमार और 10 वर्षीय धीरज कुमार के रूप में की गई है। कुसुंभा ओपी के एएसआई राजेश कुमार ने मानवता का परिचय देते हुए घायल लोगों को सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया ।