शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को वर्षों से बेहतरीन शिक्षण देने वाले इस्लामिया +2 उच्च विद्यालय में नवम वर्ग में दाखिला का शुभारंभ शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों की मौजूदगी में किया गया। जहां पहले दिन से ही नामांकन लेने को लेकर छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर इस्लामियां उच्च विद्यालय के प्रबंधन समिति के सदस्य फैयाज अनवर, मोहम्मद अमजद, मोहम्मद नियाज़ खान, अधिवक्ता एचएम काजमी, प्रभारी मोहम्मद शमशाद आलम, नामांकन प्रभारी मोख्तार सईद सहित अन्य समिति के सदस्य उपस्थित हुए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.