शेखपुरा में बुधवार को जिले के बरबीघा प्रखंड अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मालदह में 24 घंटा डॉक्टर की मांग को लेकर गांव वालों ने आंदोलन कर दिया है। स्वास्थ्य केंद्र की मांग के लिए यह आंदोलन आम हिंदुस्तानी मंच बनाकर गांव के लोगों के द्वारा किया जा रहा है। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निकट बेमियादी धरना पर बैठ गए। आंदोलन पर बैठे लोग अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी भी की। इसमें केवल एक ही मांग रखी गई है कि अस्पताल में 24 घंटा डॉक्टर होने का दावा कागज पर किया जाता है।लेकिन यहां डॉक्टर 24 घंटा नहीं रहते हैं । 24 घंटा डॉक्टर की उपलब्धता को लेकर आंदोलन किया गया है।
जारी रहेगा धरना
इसको लेकर आम हिंदुस्तानी मंच के संयोजक एवं ग्रामीण मुरारी शेखर धरना पर बैठे हैं। उनके साथ गांव के लोग भी है। उन्होंने बताया कि यह एक ग्रामीण क्षेत्र का अस्पताल है। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भी है, लेकिन यहां डॉक्टर ही नहीं है। इस वजह से काफी परेशानी होती है। डॉक्टर की मांग को लेकर यहां अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है, जब तक यहां 24 घंटे डॉक्टर की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं की जाएगी। तब तक यह धरना लगातार जारी रहेगा।
इसको लेकर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में उपस्थित चिकित्सक जितेंद्र कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि यहां पर वह एकमात्र चिकित्सक हैं और प्रत्येक दिन समय पर आकर अपनी ड्यूटी देते हैं। 24 घंटे अकेले ड्यूटी करना संभव नहीं है। उनहोने बताया कि यहां दो नर्स है, जिसमें नुतन नवीन और किरण कुमारी है। किरण कुमारी को नियमित टीकाकरण में ही व्यस्त रहना पड़ता है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.