करायपरसुराय थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में शुक्रवार को पूर्व से चली आ रही जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें प्रथम पक्ष के 5 लोग घायल हो गये। सभी घायल लोगों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कराया गया है। जबकि दूसरे पक्ष से मो. नसीर अहमद जख्मी है। प्रथम पक्ष के जख्मी साजिदा खातून की स्थिति गंभीर रहने के कारण चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है। जबकि जख्मी मो. शरज उद्दीन, सजीता खातून, मो. चांद, मो. दानिश की स्थिति सामान्य है। मो. चांद ने बताया कि मां साजिदा खातून को दुकान से खींचकर चाचा व अन्य लोग मिलकर मारपीट करने लगे। बीच-बचाव करने परिवार के सभी सदस्य पहुंचे तो सभी को मार-पीटकर जख्मी कर दिया। मां को चाचा ने लोहे के रड से मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। पीएचसी के डाक्टर एसके चौधरी ने बताया कि जख्मी महिला की हालात चिंताजनक देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। वह पूरी तरह से अचेत अवस्था में है। थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा थाना में सूचना दी गई है। आवेदन मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.