मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित यात्रा के पूर्व सदर प्रखंड के महसार पंचायत में शेखपुरा विधानसभा विधायक विजय सम्राट ने लगभग 60 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया है, जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने के पूर्व ही पूरी करा ली जाएगी। बुधवार को महसार गांव में शिलान्यास करने पहुंचे विधायक विजय सम्राट का ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान प्रखंड प्रमुख किरण देवी, बीपीआरओ तनूजा पाठक, एसकेटीपीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय गोप, सीडीपीओ रीता कुमारी, मुखिया मथुरा यादव, पंचायत समिति सदस्य मिथलेश कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मौक़े पर उपस्थित विधायक विजय सम्राट ने बताया कि शेखपुरा विधानसभा के अंतर्गत महसार पंचायत में 60 लाख की योजनाओं का शिलान्यास कर विकास की गति में तेजी लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार को विधायक फंड से 25 लाख, प्रखंड प्रमुख फंड से 25 लाख एवं पंचायत समिति फंड से 10 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया गया। 60 लाख की योजनाओं का हुआ शिलान्यास : बुधवार को महसार पंचायत के महसार एवं मदारी गांव में कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इस संबंध में एसकेटीपीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय गोप ने बताया कि मदारी गांव में 15 लाख रुपयों की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। साथ ही महसार गांव में पोखर किनारे गाइडवॉल, पीसीसी सड़क, नाली, ओपन जिम आदि के लिए 45 लाख की योजनाओं का शिलान्यास विधायक विजय सम्राट के द्वारा किया गया।
महसार को चमकाने की तैयारी पूरी
मुख्यमंत्री की प्रस्तावित समाधान यात्रा की तिथि घोषित होते ही महसार गांव में विकास कार्यों की बाढ़ आयी हुई है। हालांकि मुख्यमंत्री के आगमन की तारीख 29 जनवरी के बजाय 7 फ़रवरी हो चुकी है। जिसको लेकर जिले का आला अधिकारी सरकार द्वारा चलायी जा रही हर महत्वाकांक्षी योजनाओं को महसार में धरातल पर उतारने में लगी हुई है। जलजीवन हरियाली को लेकर जीविका उद्यान, पार्क बनाकर कई पेड़-पौधों का वृक्षारोपण रोपण किया गया है। साथ ही महसार मध्य विद्यालय परिसर स्थित पोखर का बाउंड्री वॉल कर पोखर को सुसज्जित किया जा रहा है। महसार पंचायत भवन के चारों तरफ फूलों के पौधे लगाकर पार्क का रूप दिया जा रहा है, जो यहाँ आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। साथ ही गांव की गलियों में नली व पेवर ब्लॉक लगाकर गलियों का निर्माण कर महसार में जनहितकारी योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुँचाया जा रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.