शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड अंतर्गत केवटी पुलिस ओपी क्षेत्र के गोड्डी गांव की एक आठवी कक्षा की 15 वर्षीय छात्रा का अपहरण कर लिए जाने से संबंधित एक प्राथमिकी बुधवार को बरबीघा थाना में दर्ज की गई है। बरबीघा थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील दत्त ने बताया कि अपहरण की प्राथमिकी सिविल कोर्ट शेखपुरा में दायर परिवाद के आलोक में कोर्ट के आदेशों पर दर्ज की गई है।
अगवा छात्रा की मां द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि उनकी पुत्री बगल के गांव केवटी स्थित राजकीय मध्य विद्यालय की छात्रा है। गत 26 फरवरी 2023 के दिन बदमाशों ने बुरी नीयत से उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया है। दर्ज की गई प्राथमिकी में बरबीघा थाना क्षेत्र के नसरतपुर गांव निवासी सेना यादव के पुत्र निवास यादव को मुख्य आरोपी बनाया गया है। जबकि इस मामले में नसरतपुर गांव के ही सूरज नंदन यादव, पिंटू यादव, ददन यादव सहित अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया।
मुक़दमे में पीड़िता ने उल्लेख किया है कि अभियुक्त के घर पर जाकर घटना की शिकायत करने पर परिवार के लोगों ने पीड़िता को धमकी दी। अभियुक्तों ने इस संबंध में थाना पुलिस में केस करने पर उसकी अपहृत पुत्री की हत्या कर देने की धमकी दी। घटना के 25 दिन बीत जाने के बाद भी अपहृत किशोरी की बरामदगी पुलिस नही कर पाई है। थानाध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस अपहृत किशोरी की बरामदगी हेतु छापामारी शुरू कर दी है। साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.