शेखपुरा में बदमाशों ने दुकान में लगाई आग:एक लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख, आधी रात को घटना को दिया अंजाम

शेखपुरा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
शेखपुरा में बदमाशों ने दुकान में लगाया आग

शेखपुरा में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने शेखपुरा-शाहपुर मुख्य सड़क मार्ग स्थित अरियरी थाना क्षेत्र के धनौल गांव के निकट सड़क किनारे एक साइकिल दुकान के गुमटी में आग लगाकर सभी सामान सहित गुमटी को जला दिया। घटना में गुमटी के अंदर रखे साइकिल के सभी समान, नगदी और पूरा गुमटी जलकर राख हो गया। घटना को बदमाशों ने उस समय अंजाम दिया जब दुकानदार दुकान बंद करके अपने घर में सो रहा था।

अंचल अधिकारी से लगाई गुहार

बुधवार को वह जब सोकर उठा तो गुमटी जला पाया। इस घटना में दुकान मालिक धनौल गांव निवासी सुखदेव साव के पुत्र सुनील साव को लगभग एक लाख रुपए का आर्थिक नुकसान पहुंचने की संभावना जताई गई है। घटना की खबर सुनकर गांव वाले घटना स्थल पर आकर जमा हो गए। इस घटना के बाद पीड़ित दुकानदार के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है क्योंकि वह इसी दुकान के सहारे अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था। पीड़ित परिवार काफी मायूस नजर आ रहा है। घटना के संबंध में स्थानीय थाना पुलिस से पीड़ित द्वारा एक शिकायत भी की जा रही है। पीड़ित ने अरियरी अंचल के अंचल अधिकारी प्रभात रंजन से प्राकृतिक आपदा कोष से सरकारी सहायता देने की गुहार लगाई है। उधर घटना के कारणों का स्पष्ट पता अब तक नहीं चल पाया है।

खबरें और भी हैं...