जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार प्रथम ने शनिवार को योगदान देते ही जिला न्यायालय कैम्पस स्थित विभिन्न न्यायालयों और कैदी हाजत का निरीक्षण किया। उसके बाद कोर्ट कैम्पस में साफ-सफाई का भी जायजा लिया। जिला जज ने कोर्ट प्रबंधक को निर्देश दिया कि जहां-तहां कूडा कचरा जमा नहीं रहें एवं साफ-सफाई नियमित रूप से हो। उन्होंने सब जज कैम्पस और एफटीसी कैम्पस स्थित विभिन्न न्यायालयों का निरीक्षण किया। जिला जज ने कैदी हाजत का भी जायजा लिया और सुरक्षा को ध्यान में रखकर काम करने का आदेश दिया है।
वहीं, जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार प्रथम ने प्रधान न्यायाधीश हसमुद्दीन अंसारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एडीजे विवेकानन्द प्रसाद एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट राधेश्याम के साथ जिला विधिज्ञ संघ के कैंपस में अधिवक्ताओं से मिलने पहुंचे। जिला जज के पहुंचते ही जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार, महासचिव विनोद कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार, उपाध्यक्ष चंद्रमौली यादव, अधिवक्ता अवधेश झा, राजीव कुमार एवं विधिज्ञ संघ के सभी अधिवक्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वकालतखाना में प्रवेश कर विधि व्यवस्था, पानी की समस्या, पुरानी बिल्डिंग एवं नई बिल्डिंग का जायजा लिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.