बुधवार को महिला थाना पुलिस ने अलग- अलग जगहों पर छापामारी कर रेप के भिन्न भिन्न मामलों के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। छापामारी का नेतृत्व महिला थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने की। इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले साल सदर नगर क्षेत्र के एक मुहल्ले से एक बालिका को प्रेम प्रसंग में बहला फुसला कर उसके साथ रेप किया। जिसकी शिकायत महिला थाना में की। उस समय से ही रेपिस्ट फरार चल रहा था। पुलिस ने फरार चल रहे रेपिस्ट को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार रेपिस्ट की पहचान उसी महल्ले के 17 वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई है। दूसरा आरोपी इसी तरह के एक युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने के मामले में सहयोग करने वाले को अरियरी थाना क्षेत्र के सहनौरा गांव से गिरफ्तार किया गया।
असामाजिक तत्वों ने गुमटी में लगायी आग
अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत धनोल गांव के निकट साइकिल मिस्त्री की एक गुमटी में मंगलवार की देर रात अपराधियों ने आग लगा दी। जिससे गुमटी में रखे लाखों रुपये मूल्य का सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया। इस संबंध में पीड़ित धनोल गांव निवासी सुखदेव साव के पुत्र सुनील साव ने बताया की घटना उस वक्त घटी जब वह गुमटी बंद करके अपने घर में सो रहा था। उन्होंने बताया की आग लगने के बाद मौक़े पर स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की किन्तु एकाएक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे आग ने दुकान में रखे नगदी समेत पूरा गुमटी जलकर राख हो गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.