सड़क दुर्घटना में घायल युवक का पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया। इस संबंध में परिजनों ने बताया कि 5 मई को शेखपुरा के मंदना गांव निवासी बिशनी मांझी का पुत्र अवधेश मांझी शेखपुरा आ रहा था, इसी दौरान टाटी नदी पुल के नजदीक बाइक दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गया था। उनके साथ उनके गांव के ही करकु मांझी भी बैठे हुए थे। उन्हें भी चोटें आई थी। इस घटना के बाद अवधेश मांझी की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया था जहां परिजनों ने उसे पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसकी बीती रात्रि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.