शेखपुरा में स्कॉर्पियो ने साइकिल सवार को किया घायल:युवक गंभीर अवस्था में पावापुरी रेफर, स्कॉर्पियो चालक वाहन लेकर हो गया फरार

शेखपुराएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

शेखपुरा जिले के बरबीघा-बिहारशरीफ मुख्य सड़क मार्ग पर मंगलवार के दिन अलीनगर गांव के पास एक तेज रफ्तार से गुजर रहे स्कार्पियो ने एक साइकिल सवार को जबर्दस्त टक्कर मार दी। घटना में साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल युवक को स्थानीय लोगों की सहायता से बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार बाद उसे गंभीर अवस्था में पावापुरी रेफर कर दिया गया।

इस संबंध में मिली सूचना में बताया गया कि जिले के जयरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नरसिंहपुर गांव निवासी मुकेश पासवान, 25 वर्ष साइकिल पर सवार होकर बरबीघा बाजार जा रहा था। तभी तेज रफ़्तार स्कार्पियो ने अलीनगर गांव के पास टक्कर मार दिया।

स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने युवक की स्थिति गंभीर बताया है। घटना को अंजाम देने के बाद स्कार्पियो चालक वाहन लेकर निकल भागने में सफल हो गया।

सूत्रों ने बताया युवक साइकिल पर सवार होकर बाजार से घरेलू सामानों की खरीददारी करने आ रहा था। तभी रास्ते में घटना घटी। इस मामले की छानबीन पुलिस कर रही है।घटना में युवक का साइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।