मासिक अपराध गोष्ठी:मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची तैयार करने का निर्देश

शिवहर6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
बैठक में थानाध्यक्षों को निर्देश देते एसपी अनंत कुमार राय। - Dainik Bhaskar
बैठक में थानाध्यक्षों को निर्देश देते एसपी अनंत कुमार राय।

कलेक्ट्रेट स्थित एसपी कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी की बैठक एसपी अनंत कुमार राय की अध्यक्षता में हुई । एसपी ने थानावार विभिन्न संचिकाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने सभी थाना अध्यक्ष एवं अनुसंधानकर्ताओं को निर्देश दिया कि लंबित मामलों को शीघ्र निपटारा करें। फरार वारंटी को गिरफ्तार करें। अपने-अपने क्षेत्र के मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची तैयार करें।

शराब कारोबारी एवं शराबियों पर विशेष नजर रखें। न्होंने थाने में आने वाले प्रत्येक फरियादियों की फरियाद गंभीरतापूर्वक सुनने एवं उसे त्वरित निष्पादन करने सहित कई आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर डीएसपी संजय पांडेय, मुख्यालय डीएसपी शशि शंकर, थाना अध्यक्ष सामर्थ्य कुमार, सूरज गुप्ता, कमलेश कुमार थे।

खबरें और भी हैं...