प्रेस वार्ता:जो जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर खरा उतरेंगे : नीरज

शिवहर11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में मंगलवार को नवनियुक्त जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता की। इसमें उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। उस जिम्मेदारी को पार्टी के कार्यकर्ता, जिला मंडल के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी के सहयोग से पूरा करते हुए संगठन को मजबूत करने का हर सम्भव प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर वो खरा उतरने का प्रयास करेंगे। एक-एक कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत बनाने के लिए एकजुटता से काम करे। जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपने के लिए उन्होंने पार्टी नेतृत्व और वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया।

खबरें और भी हैं...