| प्रखंड क्षेत्र में जाति आधारित गणना के प्रथम चरण का कार्य संपन्न हो गया है। इसके लिए प्रखंड क्षेत्र के 11 पंचायतों में 293 प्रगणक एवं 55 पर्यवेक्षक लगाए गये थे। जिनके द्वारा प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में घर-घर घूमकर प्रथम चरण के जाति आधारित गणना कार्य को पूरा किया गया है। चार्ज अधिकारी सह बीडीओ सन्नी सौरभ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में भवनों की कुल संख्या 21,961 है। उसी प्रकार परिवारों की कुल संख्या 39,786 एवं परिवार के सदस्यों की कुल संख्या 1,60,396 है। बीडीओ ने बताया कि प्रथम चरण के जाति आधारित गणना का रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दिया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.