सीतामढ़ी जिले के 2 प्रखंडों में बिजली की करंट से दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना नानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भदियन गांव स्थित वार्ड नंबर8 में बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान स्व सोनेलाल दास के 40 वर्षीय पुत्र मालवर दास के रूप में की गई है। उक्त घटना बीती रात करीब नौ बजे की है। जब मृतक मालवर दास घर के किनारे गिरा बिजली के तार को हटाने गए। इसी दौरान बिजली प्रवाहित तार के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। हालांकि इस दौरान परिजन ग्रामीण उपचार करने की कोशिश किया। परन्तु तबतक देर हो चूका था।
लोगों ने मृतक के परिजनों को शव का पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी। ताकि सरकार के द्वारा मृतक के आश्रित को चार लाख की मुआवजा मिल सकें। परन्तु मृतक के परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। वहीं दूसरी घटना बेलसंड प्रखंड के पचनौर गांव स्थित वार्ड नंबर 7 की है। जहा एक 50 वर्षीय अधेड़ की बिजली के करंट से मौत हो गई परिजनों के द्वारा सीएचसी में इलाज के लिए लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दी। शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मृत युवक की पहचान स्थानीय गांव निवासी 50 वर्षीय संयोग राय के रूप में की गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.