प्रखंड मुख्यालय स्थित स्थानीय पीएचसी के सभागार में नियमित टीकाकरण, सेवाओं को सुदृढ़ रखने और गुणवत्तापूर्ण बनाने को लेकर मंगलवार को समीक्षात्मक बैठक का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विभूति भूषण की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके. झा ने एएनएम से टीकाकरण के दौरान आने वाली समस्या को जानने के साथ ही उसका समाधान बताया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए कर्मियों को सजग रहना होगा। सभी के प्रयास से ही स्वस्थ्य समाज का निर्माण किया जा सकता है। नियमित टीकाकरण अन्य टीकाकरण से अलग एवं जटिल है। क्योंकि यह टीका शिशुओं के जन्म से लेकर पांच साल तक फॉलोअप करते हुए उन्हें निर्धारित टीके की डोज से लाभान्वित करना होता है। टीकाकरण में किसी तरह की लापरवाही एवं कोताही बरतने वाले कर्मी बक्शे नहीं जाएंगे। इस कार्यक्रम को प्राथमिकता से लें। इसी क्रम में उन्होंने ने पीएचसी में चल रहे पीयर एजुकेटर्स (साथिया) के छह दिवसीय प्रशिक्षण का भी जायजा लिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.