सीतामढ़ी में मोबाइल दुकान से 5 लाख की चोरी:50 से अधिक मोबाइल और 50 हजार नगद लेकर फरार, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

सीतामढ़ी7 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
शटर काटकर मोबाइल दुकान से 5 लाख की चोरी - Dainik Bhaskar
शटर काटकर मोबाइल दुकान से 5 लाख की चोरी

सीतामढ़ी में बीती रात एक मोबाइल दुकान में लाखों की संपति और हजारों नगद रूपया चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के गोरहौल शरीफ चौक स्थित होदा मार्केट की है, जहां बीती रात चोरों ने ललित कुमार के मोबाइल दुकान के शटर और ताला को काटकर 52 हजार रुपए नगद व करीब साढ़े चार लाख रुपये की विभिन्न कंपनियों के मोबाइल समेत अन्य सामग्री की चोरी कर ली गई।

शटर काटकर दुकान में चोरी

घटना के संबंध में दुकानदार थाना क्षेत्र के बनौल गांव निवासी ललित कुमार ने नानपुर थाना पुलिस पहले इसकी सूचना दी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। वही पीड़ित दुकानदार के द्वारा पुलिस को लिखित आवेदन दिया गया है। सूचना पर पहुंची बोखड़ा पिकेट की पुलिस ने छानबीन की। दुकानदार ने बताया की गोरहौल शरीफ होदा मार्केट में उनका मोबाइल दुकान है। वह प्रतिदिन की तरह कल भी वह रात के 8.45 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था।

स्थानीय लोगों से मिली सूचना

अगले सुबह करीब 6 बजे उसके मोबाइल पर फोन आया की, दुकान का ताला टूटा हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों से मिली सूचना पर वह दुकान पर आया। जहां देखा की दुकान का शटर व ताला काटकर समान की चोरी कर ली गई है। इतना ही नही दुकान के अंदर दराज को तोड़ कर नगद 52 हजार रुपये के अलावा 50 पीस ओपो, सैमसंग, विभो, नोकिया, रेडमी व कार्बन कंबनी के मोबाइल की चोरी कर ली गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष नानपुर राकेश रंजन ने कहा की पीड़ित दुकानदार से आवेदन मिला है। जल्द ही चोरी की घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।