आयोजन:अरुणोदय सामान्य ज्ञान की परीक्षा आयोजित

सीतामढ़ी2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

रिंग बांध स्थित सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वावधान में कक्षा चतुर्थ से अष्टम तक के कक्षाओं में पढ़ने वालों के बीच अरुणोदय सामान्य ज्ञान की परीक्षा आयोजित की गयी। जिसमें सीतामढ़ी विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न शिशु एवं विद्या मंदिर स्कूलों के सौ बच्चों ने भाग लिया। सीतामढ़ी के विभाग निरीक्षक धरणीकांत पांडे ने बताया कि प्रत्येक वर्ष अरुणोदय सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन दो स्तरों पर किया जाता है। मुख्य परीक्षा में प्रांत स्तर पर उत्तीर्ण होने वाले बच्चों को नगद पुरस्कार के रूप में तीन हजार, दो हजार एवं एक हजार का पुरस्कार दिया जाता है। वहीं इस दौरान विद्यालय में विभाग निरीक्षक धरणीकांत पांडे एवं प्राचार्य अनोज कुमार अकेला ने संयुक्त रूप से नवनिर्मित बायोलॉजी लैब का उद्घाटन किया।

खबरें और भी हैं...