बिहार दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित विमर्श कक्ष में डीएम मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में बैठक हुई। डीएम ने कहा कि बिहार दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास एवं उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इसके लिए कार्यक्रम की तैयारियों की रूपरेखा पर विमर्श किया। कहा कि ससमय तैयारियों को पूर्ण करने के लिए विभिन्न प्रकार के कमेटियों का गठन किया जाएगा। इसमें स्वागत कमेटी, सांस्कृतिक कार्यक्रम कमिटी, खेलकूद कमिटी, पुस्तक प्रकाशन कमिटी, विधि व्यवस्था संधारण कमिटी, पुरस्कार वितरण कमेटी आदि के गठन को लेकर निर्देश दिया।
कहा कि सभी कमिटियां अपने स्तर से बैठक कर ससमय तैयारियों को पूर्ण कर लें। डीएम ने कहा कि मुख्य समारोह स्थल पर शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, डीआरडीए, जिला प्रोग्राम कार्यालय, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, नगर निगम, जीविका, डीआरसीसी के अलावा महत्वपूर्ण विभागों का विकासात्मक स्टॉल लगाए जाएंगे।
सभी सरकारी भवनों को ब्लू लाइट से सजाया जाएगा। सार्वजनिक स्थलों पर बिहार दिवस पर आधारित फ्लेक्स एवं होर्डिंग का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही मद्य निषेध विभाग द्वारा मध निषेध पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी किया जाएगा। मौके पर अपर समाहर्ता विभागीय जांच कृष्ण प्रसाद गुप्ता, उप विकास आयुक्त विनय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला आपूर्ति अधिकारी अजय कुमार आदि मौजूद थे।
विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताएं भी होंगी
आगामी 22 मार्च की सुबह स्कूली बच्चों द्वार प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके बाद विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। शाम में डुमरा स्थित हवाई अड्डा मैदान में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दो दिनों तक होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बिहार की समृद्ध विरासत, लोक गीत, लोक संगीत और बिहार के विकास से संबंधित झलकियां पेश की जाएगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.