सीतामढ़ी में सहायक शिक्षक नहीं दे रहे प्रभार:DEO ने सभी BEO को दिया आदेश, प्रभार नहीं लेने वाले शिक्षकों पर गिरेजी गाज

सीतामढ़ीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

सीतामढ़ी के स्कूलों में हु आर यू शिक्षक के रहते जबरन प्रभारी हेडमास्टर बने सहायक शिक्षक द्वारा स्वयं प्रभार नहीं देने पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की चेतावनी दी गई है। इतना ही नहीं जानबूझकर वरीय शिक्षक अगर प्रभार नहीं लेते हैं तो उन शिक्षकों पर भी कार्रवाई की गाज गिरेगी।

दरअसल, जिले के दर्जनों स्कूलों में प्रभार आदान-प्रदान के चल रहे आरोप-प्रत्यारोप को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर शिकंजा कसते हुए 3 दिनों के अंदर नियमानुसार प्रभार का आदान-प्रदान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

उन्होंने ने कहा कि ग्राम विकास शिविर में स्कूलों में वरीय शिक्षक के रहते सहायक शिक्षक के प्रभारी बने रहने से स्कूलों में गुटबाजी की शिकायत मिल रही है। बताया जा रहा है कि जिले में इस तरह के मामले 50 से अधिक स्कूलों में है। जिले के किसी सरकारी स्कूल में वरीय और सहायक शिक्षकों के बीच प्रभाव को लेकर कोई मामला लंबित है, या नियमानुसार सभी स्कूल में वरीय शिक्षक प्रभारी बन कार्य का संचालन कर रहे हैं। इस संबंध में शपथपत्र भी मांगा गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि शिक्षा से प्रभार का आदान - प्रदान नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही बरतने पर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी पर कार्यवाई की जाएगी।