शादी से इनकार पर बॉयफ्रेंड ने दोस्तों संग गैंगरेप किया:सीतामढ़ी में लड़की को मिलने बुलाया था; पंचायत में मामले को दबाने की थी कोशिश

सीतामढ़ीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

सीतामढ़ी में शादी से इनकार करने पर युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड को मिलने के लिए बुलाया, फिर 2 दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद युवती को बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गया। अगले दिन पीड़िता को होश आया तो उसने अपने घरवालों को यह जानकारी दी।

वारदात के बाद मामले को पंचायत में निपटाने का भी पीड़ित परिवार पर दबाव बनाया गया। पंचायत में किसी तरह की पहल नहीं होती देख 20 दिनों बाद थाने में शिकायत की गई है। घटना 24 जून की है। लेकिन परिजनों ने गुरुवार के बेला थाने में FIR दर्ज कराई है।

परिजनों ने बताया कि 24 जून को घटना की जानकारी होने पर वे FIR करवाने जा रहे थे। लेकिन ग्रामीणों ने दबाव डालकर मामले को पंचायत में निपटाने की बात कही। इसमें आरोपी के साथ शादी कराने की बात चल रही थी। लेकिन पंचायत की ओर से कोई पहल नहीं होने पर पुलिस के पास पहुंचे।

बेला थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि पीड़िता के बयान पर FIR दर्ज की गयी है।
बेला थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि पीड़िता के बयान पर FIR दर्ज की गयी है।

एक साल से था अफेयर

पुलिस को 22 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक मो. कैश (27 साल) ने पहले उसे अपनी बातों में फंसाया। अफेयर किया फिर शादी करने का दबाव डालने लगा। शादी से इनकार करने पर 24 जून को वह गांव के सुनसान इलाके में मिलने के लिए बुलाया। जहां पहले से मो. कैश के साथ दो और लोग थे। सभी ने उसके साथ गैंगरेप किया। इस दौरान पीड़िता बेहोश हो गई।

वारदात के बाद आरोपी फरार है

पुलिस ने सदर अस्पताल भेजकर पीड़िता की मेडिकल जांच कराई। वहीं, उसके प्रेमी मो. कैश समेत 3 पर FIR दर्ज की गई है। इस संबंध में बेला थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि पीड़िता के बयान पर FIR दर्ज की गयी है। आरोपी घटना के बाद से ही गांव छोड़कर फरार है।