सीतामढ़ी में संदिग्ध हालत में मिली युवक की मौत:दवा पिलाने के लिए घर से निकला था, मिली लाश; जांच में जुटी पुलिस

सीतामढ़ी9 महीने पहले
घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़।

सीतामढ़ी के मेजरगंज में एक अधेड़ युवक का संदिग्ध परिस्थिति में शव बरामद किया गया है। उक्त घटना थाना क्षेत्र के डुमरी कला गांव के फुलमत माई स्थान के समीप की है। शनिवार रात बीती देर रात पुलिस के द्वारा युवक का शव बरामद किया गया है। मृत युवक की पहचान थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव निवासी कृष्ण बैठा के रूप में की गई है।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, युवक स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है। और 23 जून को ही पोलियो की दवा खिलाने के लिए गया था। इसके बाद से ही परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। इसी बीच बीते रात गांव के कुछ लोगों की नजर उन पर पड़ी। लोगो ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। इसके बाद युवक की पहचान कर परिजनों को सूचना दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि मृतक हृदय रोग का मरीज था। हालांकि किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई है, ये साफ नहीं हुआ है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। वहीं घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेजा जा रहा था। परिजनों के मना करने पर पंचनामा कर सौंप दिया गया है।