प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय छोटी सिंहवाहिनी में बालिकाओं के बीच जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षिका रंजीता कुमारी ने बालिकाओं को शिक्षा, सुरक्षा और संस्कार की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बालिकाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध और छोटी उम्र में किए जा रहे शोषण के प्रति सतर्कता अति आवश्यक है। साथ ही शिक्षा से ही अच्छे संस्कार और ज्ञान की प्राप्ति हो सकती है। इसलिए शिक्षा के महत्व को समझना बहुत ही जरूरी है। उपस्थित बालिकाओं को समझाया कि अच्छे संस्कार से ही समाज में सुरक्षित वातावरण बनाया जा सकता है। बालिकाओं द्वारा सामना की जानेवाली असमानताओं को समाप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर उपस्थित सभी बालिकाओं के बीच कलम और चॉकलेट का वितरण किया गया। मौके पर विद्यालय की शिक्षिका नीलू कुमारी, विनीता कुमारी आदि मौजूद रही।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.