सीतामढ़ी में लगातार बारिश के कारण परिहार के मरहा एवं हरदी नदी बुधवार को अचानक उफना गई। हालात यह हो गया की लोगो के घरों में बाढ़ की पानी प्रवेश कर चुकी है। नदी में पानी का तेज बहाव हो रहा है।
परिहार के बारा, बसवरिया, लहुरिया एवं खुरसाहा गांव के दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। इसके अलावे नदी का रौद्र रूप देख शिवनगर, फुलहट्टा, बाया, जगदर, महुआवा समेत दर्जनों गांव के लोग बाढ़ को लेकर दहशत में है। बता दें कि जिले के लगातार दो दिनों से रुक रुक के हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ कि पानी प्रवेश से लहुरिया गांव के चार कच्चे घर भी गिर गई है। घरों में बाढ़ का पानी घुसने के बाद लोग अपने परिजनों के साथ सुरक्षित स्थान के खोज में निकल गए है।
वहीं परवाहा- लालबंदी पथ में लहुरिया गांव से उत्तर तथा गांव से दक्षिण मदरसा के समीप सड़क पर 3 फीट पानी का तेज बहाव हो रहा है। जिसके चलते उक्त रास्ते से आवागमन भी पूरी तरह ठप हो गया है। गांव में नदी का पानी प्रवेश कर जाने के कारण लोग दहशत के साए में आ गए है। हालांकि अबतक इनकी सुझबुझ लेने के लिए जिला प्रशासन की टीम नही आई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.