समाजसेवी जगदीश राय की हत्या को लेकर चिंता व गम का माहौल है। बुधवार को विधायक चेतन आनंद माधोपुर छाता गांव जाकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया। संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस विषम परिस्थिति में हम सब आपके साथ हैं। वहीं आश्वस्त किया कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी किसी भी हालत में बच नहीं सकते। उसे चंद दिनों में ही सलाखों के पीछे डाल कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। इस संदर्भ में जिला प्रशासन से संपर्क किया है और आगे भी अपडेट लेता रहूंगा। मौके पर कांग्रेस जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे। वहीं भाजपा नेता व पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा ने पूर्व मुखिया पति जगदीश राय की हत्या को लेकर उनके घर जाकर परिवार जनों को ढांढ़स बंधाया। राजनीतिक में हमेशा साथ खड़े होकर ताकत देते थे। जिला ने एक सामाजिक कार्यकर्ता खोया है। उन्होंने प्रशासन से मांग किया कि अपराधी जल्द से जल्द पकड़े जाये और उसके पीछे कौन लोग साजिशकर्ता है, उसकी भी गिरफ्तारी होनी चाहिए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.