राजद के विधायक चेतन आनंद ने शंकरपुर बिंधी पुल का शिलान्यास किया है। इस पुल के बनने से क्षेत्र के 15 गांव की एक लाख से अधिक की आबादी सीधे तौर पर लाभांवित होगी। इसको लेकर आस-पास के गांवों में खुशी का माहौल है। इस दौरान विधायक चेतन आनंद ने कहा कि लंबे संघर्ष और प्रतीक्षा का अंत हो गयी है। शंकरपुर बिंधी पुल का शिलान्यास हो गया है। इसका निर्माण पूरी पारदर्शिता के साथ कराया जायेगा। इसके निर्माण हो जाने से आवागमन में सुविधा होगी। बताया कि वे इसके लिए लगातार प्रयासरत थे। आम लोगों के साथ ही उनका भी एक सपना आज पूरा हो रहा है। शिवहर के विकास में यह एक मजबूत कड़ी साबित होगा। विधायक चेतन आनंद ने कहा कि यह पुल शिवहर एवं सीतामढ़ी को जोड़ता है। जिससे आसपास के करीब 25 हजार की आबादी को यातायात में सुविधा होगी। कई वर्षों से यह पुल जर्जर स्थिति में था। बताया गया कि शिवहर और सीतामढ़ी जिला को जोड़ने वाला यह पुल बागमती के पुरानी धार में शंकरपुर बिंधी में है। वर्षों से जर्जर स्थिति में रहने के कारण यह दुर्घटना को अमंत्रित कर रहा था। मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष इश्तेयाक अहमद खान, पप्पू सिंह, अजय कुमार, विधायक प्रतिनिधि मुदस्सिर शकील, धर्मेंद्र पटेल आदि ग्रामीण मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.